10:00a.m. - 6:00p.m. | Mon- Sat
support@kaahanayurveda.com
+91 9999 88 6112

+91 9999 88 6112

support@kaahanayurveda.com

Shop No.1, Niwas Residency, Bindal Enclave, Kasna, Greater Noida, GB Nagar (UP)-201310

स्वप्नदोष की आयुर्वेदिक दवा | Swapandosh Ki Ayurvedic Dawa in Hindi

स्पप्नदोष एवं धातुरोग

इस हिंदी पोस्ट में हम आपको बता रहे हैं नाईट फॉल (Nightfall) और धातु रोग (Dhatu rog) को दूर करने के कुछ छोटे और आसान से घरेलू नुस्खों (Home Remedy) के बारे में।
बचपन की गलतियों (Masturbation) और बुरी संगत के कारण हम जाने अनजाने अपने वीर्य को बर्बाद कर लेते हैं। जिसके कारण हमें आगे चलकर कई सेक्सुअल प्रॉब्लम्स (Sexual Problems) का सामना करना पड़ता है। जिनमें नाईट फॉल और धातु रोग भी शामिल हैं। गलत खान-पान की आदत, वीर्य का पतलापन धातु रोग को जन्म देता है। जिस कारण धीरे-धीरे नाईट फॉल की समस्या भी होने लगती है यानी नींद में ही कोई कामुक दृश्य देखकर वीर्य निकल जाने की समस्या। धातु रोग में बिना इच्छा और उत्तेजना के लिंग से जरा-जरा करके वीर्य पतले पानी के रूप में टपकता रहता है।

आप यह हिंदी लेख KaahanAyurveda.com पर पढ़ रहे हैं..

तो चलिए नाईट फॉल और धातु रोग के लिए जानते हैं कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में..

नाईट फॉल और धातु रोग का उपचार

केला एवं दूध

रात को सोने से लगभग आधा घंटा पहले दो केले खा लें और ऊपर से ठंडा दूध पी लें। या फिर बनाना शेक बनाकर भी आप पी सकते हैं। नाईट फॉल को रोकने का लाजवाब नुस्खा है। इससे वीर्य भी गाढ़ा होता है और धातु रोग में भी आराम मिलता है। पूरा लाभ पाने के लिए 10 से 15 दिन यह नुस्खा करें।

काली तुलसी

काली तुलसी की 15-20 कोमल पत्तियाँ रात को सोने से पहले पानी के साथ खा लें। स्वप्नदोष यानी नाईट फॉल नहीं होगा।

अनार का छिलका

अनार के छिलके भी बहुत फायदा पहुंचा सकते हैं आपको स्वप्नदोष की समस्या में। इसके लिए आप अनार के छिलकों को सुखाने के बाद पीसकर इनका चूर्ण बना ले। इस चूर्ण को एक बड़े चम्मच की मात्रा में रोजाना रात को सोने से पहले पानी के साथ लें। 5-7 दिनों में ही नाईट फॉल की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जायेगी।

Shukra King — दमदार आयुर्वेदिक दवा

इन तीन नुस्खों को आप करें, इन्हीं से आपको बहुत लाभ मिल जायेगा। बाकी हमारी जानकारी में एक बहुत ही बढ़िया और दमदार आयुर्वेदिक दवा है, जिससे आपकी नाईट फॉल और धातु रोग की समस्या पूरी तरह खत्म हो जायेगी। यह दवा है- Shukra King (शुक्र किंग)।

SHUKRAKING (NIGHTFALL AYURVEDIC MEDICINE)
SHUKRAKING (NIGHTFALL AYURVEDIC MEDICINE)
  • शुद्ध जड़ी-बूटियों के इस्तेमाल से बनी हुई नेचुरल हर्बल दवा (Natural Herbal Medicine) है।
  • जिसमें कोई भी स्ट्रॉयड (Steroids) या केमिकल (Chemical) का यूज (Use) नहीं किया गया है।
  • बिना किसी साइड इफेक्ट के यह दवा रोग को पूरी तरह ठीक करती है।
  • बहुत ही कमाल की दवा है, आपके माइन्ड पर कंट्रोल करती है, ताकि आप जल्दी उत्तेजित न हों और नाईट फॉल होने से आप बच सकें।
  • वीर्य को गाढ़ा करती है, जिससे धातु रोग में भी आराम आता है।
  • इसके अलावा ब्लड सर्कुलेश के लेवल को सही करती है, आपके अंदर चुस्ती-फुर्ती बनाये रखती है और पूरे दिन एनर्जी से भरे रहते हैं।
  • बुर्जग भी इस दवा का सेवन कर सकते हैं, क्योंकि यह दवा उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखकर भी बनाई गई है।

This post has one comment

  1. सर, धात् गिरना, स्वप्नदोष व वीर्य का पतलापन जैसी समस्याओं के लिये हमारी संस्था ‘‘काहन आयुर्वेदा’’ ने एक बहुत ही अचूक व कारगर दवा का निर्माण किया है जिसका नाम है शुक्र किंग!
    आयुर्वेदिक शुक्र किंग पूर्णतया शुद्ध व आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से तैयार किया जाता है. जिसका शरीर पर किसी भी तरह का, कोई भी साइड इफेक्ट या दुष्प्रभाव नहीं होता.
    इसका सेवन करने से…
    आपका वीर्य गाढ़ा होगा.
    आपकी स्वप्नदोष (नाइट फाॅल) व धात् गिरने की समस्या धीरे-धीरे बिल्कुल खत्म हो जायेगी.
    और भविष्य में आपकी सेक्सुअल लाइफ भी अच्छी रहेगी.
    इसके अलावा अपनी सेक्सुअल लाइफ से आप खुद भी संतुष्ट होंगे और अपने पार्टनर को भी चरमसीमा तक संतुष्ट कर पायेंगे.
    शुक्र किंग की सबसे खास बात यह है कि मात्र 10 से 15 दिनों में ही आपको इसका असर दिखना शुरू हो जायेगा.
    एक महीने की दवा का मूल्य मात्र 1260 रूपये है. जिसे आप हमारी संस्था के हैल्पलाइन नम्बर 9999886112 पर काॅल करके अपना नाम व पता बताकर घर बैठे आसानी से मंगवा सकते हैं. आयुर्वेदिक शुक्र किंग की पूरे भारतवर्ष में फ्री डिलीवरी उपलब्ध कराई जाती है.

Leave a Reply

Start typing and press Enter to search

Shopping Cart

No products in the cart.