support@kaahanayurveda.com
Shop No.1, Niwas Residency, Bindal Enclave, Kasna, Greater Noida, GB Nagar (UP)-201310
इस हिंदी पोस्ट में हम बात करेंगे नाइट फॉल की समस्या (Swapandosh ka ilaj) के बारे में।
नाइट फॉल की जो समस्या होती है,
इसमें रात को नींद के दौरान कोई कामुक दृश्य देखने के कारण आई उत्तेजना से वस्त्र में ही वीर्य छूट जाता है।
ऐसा अधिकतर युवा उम्र में होता है, जोकि स्वाभाविक प्रक्रिया है।
लेकिन ऐसा बार-बार होता है, तो यह रोग की श्रेणी में आ जाता है, जिसका उपचार करना जरूरी होता है।
नहीं तो इसका परिणाम भविष्य में सेक्स समस्या के रूप में भुगतना पड़ सकता है।
अधिक मात्रा में नाइट फॉल होने से वीर्य की बर्बादी होती है, जिससे वीर्य कम हो जाता है।
वीर्य में पतलापन आ जाता है, धीरे-धीरे यह समस्या धातु रोग और शीघ्रपतन का कारण भी बन जाती है।
इसलिए आपके साथ यह सभी समस्याएं पेश ना आयें,
हम बात रहे हैं आपको नाईट फॉल को हमेशा के लिए खत्म कर देने वाली
एक रामबाण आयुर्वेदिक दवा के बारे में..
नाईट फॉल यानी स्वप्नदोष अगर अधिक मात्रा में होता है, तो इससे व्यक्ति को शारीरिक कमजोरी आने लगती है
थकान महसूस होने लगती है, सिर दर्द व स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है,
जोकि सेक्स समस्या के अलावा होने वाली परेशानिया हैं।
उस आयुर्वेदिक दवा का नाम जो आपको दिलायेगी पूरी तरह राहत धातु रोग और नाइट फॉल की समस्या से।
उस दवा का नाम है- Shukra King (शुक्र किंग)!
इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह सलाह भी देना चाहते है कि
यदि समय रहते हम नाइटफाॅल जैसी गंभीर समस्या का इलाज करवा लेते हैं,
तो इसके कारण भविष्य में होने वाली कई सेक्स समस्याओं जैसे शीघ्रपतन, नामर्दी इत्यादि बीमारियों से भी बच सकते हैं।