अगर वाकई आपके साथ ये सभी समस्याएं बहुत समय से जुड़ी हुई हैं और आप किसी ऐसे इलाज के इंतजार में हैं जो जड़ से आपकी ये सभी गुप्त समस्याएं खत्म कर दे, तो आप ये हिंदी लेख पूरा पढ़ें और अपनी समस्याओं का पक्का समाधान पायें।
क्योंकि हम इस हिंदी लेख में बता रहे हैं नाईट फॉल और धातु रोग को दूर करने के बहुत ही असरदार नुस्खे लेकर और साथ ही हम आपको बतायेंगे नाईट फॉल और धातु रोग को जड़ से खत्म करने की एक बहुत ही शानदार और असरदार आयुर्वेदिक दवा के बारे में..
स्वप्नदोष और धातु रोग (Swapndosh aur Dhatu rog)
नाईट फॉल और धातु रोग ये दोनों ऐसी गुप्त समस्याएं हैं, जिनके लगातार बने रहने से पुरूषों में अधिक वीर्य नष्ट होने लगता है, जिसके कारण भविष्य में उन्हेंशीघ्रपतन की समस्या होने की संभावना भी बढ़ जाती है। इसके अलावा शारीरिक कमजोरी, आलस, चिड़चिड़ापन और सिर दर्द की शिकायत रहने लगती है।
तो चलिए जानते हैं स्वप्नदोष और धातु रोग से छुटकारा पाने के आसान घरेलू नुस्खों के बारे में।
स्वप्नदोष और धातु रोगका घरेलू उपचार(Swapndosh aur Dhatu Rog ka Gharelu Upchar)
नाईटफॉल की समस्या से छुटकारा पाने 6 ग्राम आंवले के चूर्ण में समान मात्रा में शहद मिला लें। इसे 8-10 दिन तक खायें और ऊपर से मिश्री चबा लें। नाईट फॉल नहीं होगा।
आधा ग्राम छोटी इलायची या पाउडर, 3 ग्राम सूखे धनिये का पाउडर और 2 ग्राम मिश्री को पीस लें। इस चूर्ण को बराबर मात्रा में बांटकर पुड़िया बना लें। रोजाना सुबह ताजे पानी के साथ इसे खाएं। नाईट फॉल से छुटकारा मिल जायेगा। धातु रोग भी पूरी तरह ठीक हो जाता है।
वीर्य का पतलापन भी धातु रोग का कारण होता है, इसलिए वीर्य को गाढ़ा करने के लिए घर पर ही यह उपाय करें। पके केले में 3-4 बूंदे शहद डालकर सुबह-सुबह खायें। कुछ ही दिनों में वीर्य इतना गाढ़ा हो जायेगा जैसे मक्खन।
धातु रोग से बचने के लिए कच्ची भिंडी को चबाकर खाना भी फायदेमंद होता है। जो ऐसा नहीं कर सकते, वो भिंडी को सब्जी के रूप में भी ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं।
नाइटफाॅल और धातुरोग के लिए आयुर्वेदिक उपचार (Nightfall aur Dhhatu Rog ke liye Ayurvedic Upchar)
किसी भी रोग में आयुर्वेद का प्रयोग बहुत ही सुरक्षित और बढ़िया रहता है। आयुर्वेदिक किसी भी रोग की जड़ पर काम करता है और हर रोग का स्थायी समाधान देता है।
ऐसे ही स्वप्नदोष, धातु रोग और वीर्य विकार दूर करने के लिए भी आयुर्वेदिक उपचार करना बेहतर होता है। स्वप्नदोष का आयुर्वेदिक उपचार में आप शुक्रकिंग (Shukra King) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह दवा बिल्कुल सुरक्षित है। इसमें किसी तरह का कोई स्ट्रॉयइड्स व केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
शुद्ध जड़ी-बूटियों के मिश्रण से यह दवा तैयार की जाती है।
यह दवा आपके दिमाग को शांत रखकर कामुक विचारों से दूर रखती है,
जिससे नाईट फॉल होने की संभावना कम होती है। साथ ही वीर्य को गाढ़ा करती है,
जिससे धातु रोग में भी पूरी तरह आराम मिलता है।
यह दवा आपके शरीर मे अच्छे से घुलकर पूरी बॉडी में काम करती है,
जिससे ब्लड सर्कुलेशन भी सही रहता, शरीर में एनर्जी बनी रहती है और चेहरे की चमक भी बरकरार रहती है।