10:00a.m. - 6:00p.m. | Mon- Sat
support@kaahanayurveda.com
+91 9999 88 6112

+91 9999 88 6112

support@kaahanayurveda.com

Shop No.1, Niwas Residency, Bindal Enclave, Kasna, Greater Noida, GB Nagar (UP)-201310

शुक्राणु बढ़ाने के रामबाण घरेलू उपचार | Low Sperm Count Home Remedies in Hindi

शुक्राणु की कमी का इलाज (Low Sperm Count Treatment In Hindi)

पुरूषों में शुक्राणुओं की कमी या फिर शुक्राणुओं का बिल्कुल ना बनना, इसे ही निल शुक्राणु कहते हैं, जिसे सामान्य भाषा में पुरूषों की नपुंसकता (Impotency) या फिर नामर्दी भी कहा जा सकता है। यदि पुरूषों में शुक्राणुओं की कमी हो जाये, तो इससे भविष्य में पुरूषों के बांझपन की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है, जिसका मतलब यह है कि पुरूष के पिता बनने की संभावना ना के बराबर रह जाती है। इसलिए सेक्स समस्या (Sex Samasya) दूर करने के साथ-साथ वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या सही मात्रा में होना अनिवार्य है।

अब ऐसे पुरूष करते क्या हैं कि अपनी सेक्स समस्या के समाधान के लिए इंटनरेट पर सर्चिज़ वगैरह करते रहते हैं, ताकि उन्हें कोई ऐसी आयुर्वेदिक दवा या अंग्रेजे दवा मिल जाये, जिससे उनकी समस्या (शुक्राणुओं की कमी) की पूरी तरह दूर हो जाये। वीर्य स्वस्थ हो जाये, इसलिए तरह-तरह के प्रयास करते रहते हैं।

तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप शुक्राणुओं की कमी को दूर करने के लिए और वीर्य की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कौन-कौन से घरेलू उपाय कर सकते हैं?

आप यह हिंदी लेख KaahanAyurveda.com पर पढ़ रहे हैं..

निल शुक्राणु बढ़ाने के घरेलू उपाय

अनार का सेवन

Anar Ke Fayde - Kaahan Ayurveda
Anar Ke Fayde – Kaahan Ayurveda

अनार का जूस हर तरह से स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद रहता है। अनार में ऐसे एंटीआक्सीडेंट (Antioxidant) और पोषक तत्वों की भरमार होती है, जिनसे फ्री रेडिकल्स (Free Radicals) की समस्या दूर होती है और नए शुक्राणुओं का बनना तेजी से आरम्भ हो जाता है। इसलिए जिन्हें नपुंसकता की समस्या है या बांझपन की शिकायत है, रोजाना अनार का फ्रेश जूस पीने की आदत डालें। भोजन करने के लगभग आधा या एक घंटा पहले अनार जूस का सेवन करें।

इसे भी पढ़ें- नाईट फॉल कैसे रोकें?

शहद और अरंडी के पत्तों का इस्तेमाल

Sahad Or Arandi Ke Patte - Kaahan Ayurveda
Sahad Or Arandi Ke Patte – Kaahan Ayurveda
  • शहद और अरंडी के पत्ते भी शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने में बहुत काम आता है।
  • इसके अलावा इन दोनों के सेवन से वीर्य गाढ़ा होता है और स्वस्थ होता है।
  • इसके लिए आप अरंडी के पत्तों को साफ पानी से धो लें और धूप में इन्हें सूखा लें।
  • जब पत्ते सूखकर कड़क हो जायें, तो इन्हें पीसकर बारीक चूर्ण तैयार कर लें।
  • अब इस चूर्ण को आपको रोजाना सुबह खाली पेट आधा चम्मच की मात्रा में
  • दो चम्मच शहद के साथ मिलाकर सेवन करना है। लगभग 15 से 20 दिन यह उपाय करें।
  • इसके बाद अपने वीर्य की जांच करवाकर निरीक्षण करें, परिणाम खुद-ब-खुद आपके सामने आ जायेंगे।

अंगूर और भैंस का दूध प्रयोग करें

Angoor Or Bhains Ka Doodh - Kaahan Ayurveda
Angoor Or Bhains Ka Doodh – Kaahan Ayurveda

शुक्राणुओं को बढ़ाकर मर्दाना ताकत देने वाला, सेक्स स्टेमिना और जोश बढ़ाने वाला यह नुस्खा आप जरूर करके देखें। आपके अंदर गजब की फुर्ती, ताकत और उत्साह आ जायेगा। वीर्य को पुष्ट बनाकर यह नुस्खा आपको सेक्स में परफेक्ट बना देगा और आपकी हर प्रकार की सेक्स समस्या भी दूर हो जायेगी। इसके लिए आप एक गिलास भैंस का दूध लेकर इसे उबाल लें। उबल जाने के बाद दूध को गुनगुना कर लें। इसके बाद इसमें डेढ़ चम्मच की मात्रा में अंगूर का रस मिलाकर दिन में दो बार पिएं।

Leave a Reply

Start typing and press Enter to search

Shopping Cart

No products in the cart.