support@kaahanayurveda.com
Shop No.1, Niwas Residency, Bindal Enclave, Kasna, Greater Noida, GB Nagar (UP)-201310
इस हिंदी लेख में हम आपको शराब / Sharab की लत से छुटकारा कैसे पायें? इसका घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय दोनों बताने वाले है, क्योंकि हम समझ सकते हैं कि आप अपने घर में किसी न किसी सदस्य की Sharab की आदत से परेशान हैं और कोशिश कर रहे हैं कि शराब की आदत छूट जाये, पर शराब की लत है कि आपकी जिंदगी से जाने का नाम नहीं ले रही है।
जब घर का मुखिया ही शराब की लत का शिकार हो जाये, तो उस घर का क्या हश्र होता है इसका दर्द आपसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता। तो आज हम आपको शराब छुड़ाने का एक ऐसा आसान घरेलू तरीका बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप शराब की आदत से छुटकारा पा लेंगे।
सबसे पहले हम आपको बतायेंगे चार चीजों के बारे में शराब की आदत के लक्षण क्या होते हैं, दूसरा किन कारणों से शराब की आदत पड़ जाती है, तीसरा आप चाहकर भी शराब की आदत को छोड़ क्यों नहीं पा रहे हैं, और आखिर में शराब को छोड़ने के लिए क्या करना है?
आप यह हिंदी लेख kaahanayurveda.com पर पढ़ रहे हैं…
लक्षण की बात करें तो ये दो तरह के लक्षण होते हैं- (1.) शारीरिक (2.) मानसिक।
शराबी व्यक्ति की चालढाल में फरक आ जाता है, जैसे कि लडखड़ाकर चलना, कोई सुध ही ना होना। आंखें भी यहां-वहां चढ़ी रहती हैं।
मानसिक लक्षण में ये सीधा दिमाग पर हावी होती है। शराबी की भले ही आज शराब मिल जाये, लेकिन वो उसमें ही संतुष्ट नहीं होता, बल्कि ये सोचकर परेशान होने लगता है कि कल कैसे शराब मिलेगी? उन्हें लगता है कल शराब नहीं मिली, तो दुनिया ही खत्म हो जायेगी। मैं पागल हो जाऊंगा। कोई भी बात मिनटों में भूल जाते हैं, अपनी ही कही हुई बात याद नहीं रहती। चिड़चिड़ापन आ जाता है, घर में चीख-चीखकर बातें करना, बीवी और बच्चों के साथ मारपीट करना ये सब मानसिक लक्षण हैं।
कोई भी व्यक्ति जब अपने जीवन में पहली बार शराब को मुंह लगाता है, तो वह कभी खुद अपनी जेब से पैसा खर्च करके शराब नहीं लाता। हमेशा यार दोस्तों की महफिल में ही वह पीना सीखता है। पहली बार पीते हुए वह ऐसा नहीं सोचता कि वो इसे आदत बनाना चाहता है। उसके मन में तो यही रहता है कि बस आज पहली और आखिर बार सिर्फ टेस्ट कर लेता हूं। फिर अगली बार जब दोबारा महफिल में बैठता है तो यार दोस्त कहते हैं भाई उस दिन भी तुमने पी थी, तो फिर आज क्या हो गया और आप शराब की लत के शिकार हो जाते हो।
शराबी चाहकर भी खुद से शराब क्यों नहीं छोड़ पाता? तो इसका कारण है सल्फर की कमी। क्योंकि ज्यादा शराब पीने से शरीर में सल्फर की कमी हो जाती है। दरअसल हमारी बॉडी में बहुत से तत्व होते हैं, जिनमें से सल्फर भी एक है। सल्फर की कमी होने के कारण ही आपकी इच्छा शक्ति कमजोर पड़ जाती है और आपको वो सब दिक्कतें आने लगती हैं जिसका हम अभी पहले लक्षणों में जिक्र कर चुके हैं।
बॉडी में सल्फर की मात्रा कैस बढ़ायें, तो इसके लिए हम आपको एकमद रामबाण घरेलू उपचार बता रहे हैं।
10 से 15 दिन तक ऐसा करने से आपको रिजल्ट खुद देखने को मिल जायेगा। यह नुस्खा बीड़ी, सिगरेट तम्बाकू में भी बहुत असरदार है।
उपरोक्त बताया गया शराब छोड़ने का घरेलू उपाय उनके तो एकदम बेहतर है, जो खुद से शराब छोड़ना चाहते हैं। लेकिन जो व्यक्ति शराब नहीं छोड़ना चाहता, तो उसकी शराब की लत कैसे छुड़ायें?
तो उनके लिए एकदम नेचुरल प्योर हर्बल यानी आयुर्वेदिक उपाय मैं हम आपको बता रहे हैं। हम पूरी गारन्टी के साथ कहते हैं कि आपके घर का कोई भी सदस्य, चाहे वो 15-20 साल से शराब क्यों ना पी रहा हो, इस आयुर्वेदिक उपाय से 10 से 15 दिन में ही शराब से पूरी तरह तौबा कर लेगा। शराब को देखकर ही उसे उल्टी आने लगेगी।
यह आयुर्वेदिक दवा है – एडिक्ट रिड। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इस नेचुरल पाउडर को एक चम्मच या फिर अधिक उम्र का है, तो दो चम्मच की मात्रा में चुपके से उसके खाने की चीज में, या पीने की चीज में मिलाकर दे दें। इसकी ना ता कोई गंध है और ना ही कोई ऐसा खराब स्वाद है कि शराबी को पता चल जायेगा कि उसे कुछ दिया जा रहा है।
लगातार इस हर्बल दवा को आप देते रहें 10 से 15 दिन में आप खुद चौंक जायेंगे और ऊपर वाले का धन्यवाद करेंगे कि आपकी घर की खुशियां लौट रही हैं। शराबी शराब के चंगुल से पूरी तरह छूट जायेगा।