शराब छुड़ाने का घरेलू उपाय |Sharab chhudane ka gharelu upay
शराब की लत से छुटकारा कैसे पायें? (Sharab ki lat se chhutkara kaise paye?)
आज इस हिंदी लेख में हम जानेंगे शराब (Sharab) कैसे छुड़ायें? अगर आपके घर-परिवार में कोई भी सदस्य बेइन्तहां शराब पीता है। शराब पीने की बुरी आदत पड़ चुकी है। आप उनकी शराब की लत छुड़ाना चाहते हैं (How to get rid of alcohol addiction?)। तो आप यह हिंदी लेख पूरा जरूर पढ़ें। इस लेख में शराब छुड़ाने का घरेलू उपाय बताया गया है, जो बहुत ही कारगर है। एक हफ्ते के अंदर ही शराबी की शराब की लत समाप्त हो जायेगी।
दोस्तों शराब (Sharab) सेहत के लिए और घर की खुशियों के लिए एक अभिशाप है। न जाने कितने ही घर इस शराब की लत ने बर्बाद कर दिए हैं। शराब व्यक्ति की सोचने-समझने की शक्ति को नष्ट कर देता है। अपने ही घर के सदस्य दुश्मन नजर आने लगते हैं। कोई इन्हें पीने से रोके, तो उनसे झगड़ने व गाली गलौज पर भी उतारू हो जाते हैं। यहां तक कि नशे में धुत्त होकर चोरी, हत्या व बलात्कार जैसे अपराध भी कर बैठते हैं।
आप यह हिंदी लेख KaahanAyurveda.com पर पढ़ रहे हैं..

शराब पीने के नुकसान (Sharab peene ke nuksan)
बता दें कि शराब (Sharab) आज तक किसी की सगी नहीं हुई है। कहीं आपने नहीं सुना होगा कि शराब पीने से किसी का भला हुआ है। हां, बेड़ा गर्क हुआ है, ये जरूर सुना होगा। शुरूआता में ये जालिम शराब आपके घर-परिवार का नाश करती है। बाद में ये आपकी सेहत का भी पूरी तरह से नाश कर देती है।
ऐसे में इनके परिवार वाले यही सोचतें हैं इनकी शराब की लत कैसे छुड़ाएं? काश! मेरा भाई, पिता, पति शराब नहीं पीता, तो हमारा परिवार आज कितना खुशहाल होता। कई बार शराब व्यक्ति खुद से चाहकर भी शराब नहीं छोड़ पाता।
यदि आपकी समस्या भी यही है, तो अब आपको बिल्कुल भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है। हम आपको इतना असरदार घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे घर पर बनाना बहुत ही आसान है। शराब छुड़ाने के घरेलू उपाय करने से आप बहुत फायदा पा सकते हैं। बड़े से बड़े शराबी की शराब की लत छुड़ा सकते हैं।
बता दें कि जब तक शराबी खुद न चाहे, शराब की लत (Alcohol Addiction) छुड़ाना थोड़ा मुश्किल होता है। अगर 10 परसेन्ट भी शराबी चाहे कि मैं शराब छोड़ना चाहता हूं, तो यह घरेलू उपाय बहुत काम आ सकता है। 5 से 7 दिन में शराब की आदत कम कर सकते हैं। धीरे-धीरे ये उपाय लगातार करने से शराबी शराब देखकर दूर भागने लगता है। 30 से 40 दिन में तो शराब की लत पूरी तरह खत्म हो जाती है। शराबी को देखकर लगता ही नहीं है कि ये कभी इतनी पिया करता था।
शराब छुड़ाने का नुस्खा (Sharab chhudane ka nuskha)

दारू छुड़ाने का यह नुस्खा बनाने के लिए आपको जरूर पड़ेगी इन 3 चीजों की।
- सोंठ (सुखा अदरक)
- अजवाइन
- पानी
नुस्खा बनाने की विधि

- 1 एक गिलास साफ पानी लें।
- फिर गैस पर एक बर्तन रख लें।
- इस बर्तन में पानी को डाल दें।
- इसके बाद 1 चम्मच की मात्रा में सोंठ और अजवानी को डाल दें।
- इस पानी को 15 से 20 मिनट तक अच्छे से उबालें।
- यह पानी आपको तब तक उबालना है, जब पान की मात्रा आधी न रह जाये।
- उबल जाने के बाद पानी को गैस से उतार लें।
- इस पानी को छानकर किसी साफ कांच के बर्तन में रख लें।
प्रिय मित्रों, यदि आप अधिक मात्रा में यह नुस्खा (पानी) बनाना चाहते हैं। आप हर एक गिलास पानी के हिसाब से अजवाइन और सोंठ की मात्रा भी एक चम्मच बढ़ाते जायें। मान लीजिए कि अगर आप 4 गिलास पानी ले रहे हैं। अब आपको चाहिए कि आप अजवाइन और सोंठ भी 4 चम्मच ही लें।
सेवन करने की विधि

आपको यह नुस्खा बनाते ही तुरन्त सेवन नहीं करना है। न ही किसी अन्य शराबी व्यक्ति को सेवन करने के लिए देना है। याने कि जब यह पानी बनकर तैयार हो जाये तो इसे तुरन्त इस्तेमाल न करें। लगभग दो दिन तक इस पानी को साफ बर्तन में स्टोर करके रखना है। ताकि यह पानी और भी ज्यादा असरदार हो जाये। दो दिन बाद शराबी को यह पानी आधा गिलास की मात्रा में पिलाना है। पानी पीने का समय सुबह खाली पेट और रात को सोने से पहले देना है।
यह भी पढ़ें- इम्युनिटी बढ़ाने के लिए क्या करें?
अगर शराबी ये पानी न पीना चाहे तो आप दाल का पानी कहकर बहाने से उसे पिलायें। लगातार नियम से यह पानी सुबह और रात को शराबी को पिलायें। शराब पीने की इच्छा हमेशा के लिए समाप्त हो जायेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अधिक मात्रा में शराब पीने से शरीर में सल्फर की मात्रा घट जाती है। यदि आप यह नुस्खा शराबी को देते हैं, तो उसके शरीर में सल्फर की मात्रा बढ़ जायेगी। याने की सामान्य हो जायेगी। शरीर में पर्याप्त सल्फर की मात्रा, शराब की तलब को कम करने में मदद करती है।
शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा
बिना बताये शराब कैसे छुड़ायें? यदि आप इस प्रश्न का उत्तर ढूंढ रहे हैं, तो हम बताते हैं। आप शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा एडिक्ट रिड (Addict Rid) का इस्तेमाल करें। यह एकदम शुद्ध आयुर्वेदिक दवा है। इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। लगातार यह दवा शराबी को देने से 10 से 15 दिन में असर दिखने लगता है। 30 से 40 दिन में शराबी पूरी तरह शराब से छुटकारा पा लेता है।
इस दवा को बनाने में इस्तेमाल की गई जड़ी-बूटियां बहुत ही असरदार हैं। आपके दिमाग को शांत रखती है। तनाव को दूर करती है। आपकी इच्छा शक्ति को बढ़ाती है। जिसके कारण शराब की तलब आप पर हावी नहीं हो पाती। आपको अपने ऊपर कंट्रोल बढ़ जाता है। सामने से भी कोई पीने की ऑफर देता है, तो आप नकार देते हैं। धीरे-धीरे आपकी घर की खुशियां लौट आती हैं।

Leave a Reply