हस्तमैथुन की कमजारी कैसे दूर करें | Hastmaithun Ki Kamjori Kaise Dur Kare in Hindi

Hasthmaithun Kaise Chode - Kaahan Ayurveda

हस्तमैथुन की कमजारी कैसे दूर करें | Hastmaithun Ki Kamjori Kaise Dur Kare in Hindi

हस्तमैथुन रोकने के उपाय

बढ़ती उम्र यानी युवा अवस्था (Teenage) में हस्तमैथुन की आदत पड़ जाने की संभावना सर्वाधिक होती है। क्योंकि इस उम्र में विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण होने लगता है, जोकि स्वाभाविक क्रिया है। विशेषकर युवा पुरूष, किसी भी सुंदर स्त्री अथवा लड़की के प्रति आकर्षित होने लगते हैं, उनके अंग-प्रत्यंग के बारे में कल्पना करने लगते हैं, जिस कारण वे हस्तमैथुन करने पर मजबूर हो जाते हैं।

धीरे-धीरे अपनी कामुक जिज्ञासा के कारण वे हस्तमैथुन की राह पकड़ लेते हैं और फिर इसी राह पर लंबे समय तक चलते रहते हैं, जिस कारण उन्हें शारीरिक कमजोरी के साथ-साथ सेक्स कमजोरी का भी सामना भविष्य में करना पड़ सकता है।

हस्तमैथुन से नुकसान

विशेषकर लिंग से जुड़ी समस्या होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है। क्योंकि आवेश में आकर पुरूष लिंग को इतनी जोर से तोड़ने-मरोड़ने लगते हैं, जिस कारण लिंग की नसें कमजोर होती हैं या मर जाती हैं। फिर पैदा होती हैं समस्याएं जैसे—

  • लिंग की लम्बाई न बढ़ना
  • लिंग का टेढ़ापन
  • लिंग का छोटापन
  • लिंग की मोटाई कम रह जाना आदि।
  • कभी-कभी लिंग का साइज नहीं बढ़ पाना भी हस्तमैथुन के कारण ही होता है।

हस्तमैथुन कब करना चाहिए?

Hasthmaithun Ke Nuksan - Kaahan Ayurveda
हस्तमैथुन से नुकसान – Kaahan Ayurveda

देखिए, जैसे कि हमने पहले भी कहा कि युवा उम्र में हस्तमैथुन करना एक स्वाभाविक क्रिया है, इसलिए प्रश्न यह होना चाहिए क्या हस्तमैथुन करना सही है? तो इसका जवाब है कि अति हर चीज की खराब होती है, ऐसा ही हस्तमैथुन के विषय में भी है। अगर सप्ताह में एक बार और माह में 3 से 4 बार हस्तमैथुन किया जाये तो इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन हां, इससे ज्यादा या बार-बार हस्तमैथुन की आदत आपको पड़ चुकी है, तो फिर इससे भविष्य में आपका वैवाहिक सुख बर्बाद हो सकता है आप सेक्स समस्या के रोगी बन सकते हैं।

कितना खतरनाक साबित हो सकता है हस्तमैथुन ?

अगर आप बहुत ज्यादा हस्तमैथुन करते हैं, तो हो जाइए सावधान। क्योंकि इससे आपकी आने वाली शादीशुदा जिंदगी पर पड़ सकता है बहुत बड़ा सकंट।आपकी हस्तमैथुन की आदत आपको सेक्स का रोगी बना सकती है। आप कई प्रकर की सेक्स समस्याओं से घिर सकते हैं, जिनमें- सबसे बड़ी सेक्स समस्या है– शीघ्रपतन (Premature Ejaculation) और नपुंसकता (Impotency)।

शीघ्रपतन क्या है?

सेक्स के समय ना तो खुद चरम (Orgasm)पर पहुंचना और ना ही अपनी पार्टनर को चरमसुख दे पाना, इसे ही शीघ्रपतन की समस्या (Shighrapatan Ki Samaysa) कहते हैं।

साधारण भाषा में समझायें, तो संभोग के दौरान कुछ ही सैकण्डों में वीर्य स्खलित हो जाना शीघ्रपतन कहलाता है। शीघ्रपतन होने पर पुरूष अपनी पार्टनर को संतुष्ट नहीं कर पाता।

नपुंसकता क्या है?

जब पुरूष सेक्स के समय उत्तेजित तो हो, लेकिन उसके लिंग में तनाव (Ling Me Tanav) नहीं आता, तो ऐसे में वह संभोग क्रिया करने में असमर्थ हो जाता है। लिंग की कमजोरी (Ling Ki Kamjori) को ही नपुंसकता कहते हैं।

लिंग की कमजोर नसें कैसे ठीक करें

लिंग की कमजोर नसें ठीक करने के लिए आप Peny KIng का सेवन करें। यह एक शुद्ध आयुर्वेदिक दवा है, जोकि बहुत ही फायदेमंद है। बिना किसी दुष्परिणाम (Side Effects) ये आपके लिंग की कमजोरी को दूर करके आपके लिंग को स्वस्थ और मजबूत बनाने में सक्षम है।

अगर आपके लिंग का साइज छोटा है, तो लिंग को बढ़ाने वाली गोली यानी Peny KIng का सेवन करने से आपके लिंग का साइज बढ़ने लगता है।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
काहन आयुर्वेदा - प्रकृति का वरदान
नमस्कार! आपकी क्या सहायता कर सकते हैं?