शराब छुड़ाने का घरेलू उपाय | Sharab Chhudane Ka Gharelu Upay in Hindi
शराब छुड़ाने के घरेलु नुस्खे (Sharab Chhurane ke gharelu nuskhe)
शराब छुड़ाने का एक बहुत ही बेहतरीन घरेलू उपाय हम आपको इस हिंदी लेख में बता रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपने घर-परिवार में या रिश्तेदारी में किसी की भी शराब की लत को मात्र 5 से 7 दिन में ही पूरी तरह छुड़वा सकते हैं। फिर भले ही वह शरीबी व्यक्ति कितने ही पुराने समय से शराब पी रहा हो।
इसके लिए आपको केवल एक चम्मच इस चीज को शराबी व्यक्ति की चाय में या फिर किसी भी सूप में मिलाकर देनी है हम आपको पूरे यकीन से कहते हैं कि शराबी व्यक्ति को शराब से इतनी नफरत हो जायेगी कि कभी भूलकर भी शराब का नाम नहीं लेगा।
आप यह हिंदी लेख kaahanayurveda.com पर पढ़ रहे हैं..
नुस्खा बनाने की सामग्री
आपको नुस्खा बनाने के लिए इन तीन चीजों की जरूर पड़ेगी।
- पहला है दो से तीन चम्मच अजवाइन।
- दूसरा है 7 से 8 लौंग और 7 से 8 के करीब ही इलायची।
यह भी पढ़ें- सेहत कैसे बनायें?
नुस्खा बनाने की विधि

अब सबसे पहले आपको क्या करना है प्रिय पाठकों:
- एक से डेढ़ गिलास के करीब पानी में अजवाइन डालकर पानी को अच्छ से उबाल लेना है।
- पानी को इतना उबालें कि पानी आधे गिलास के बराबर रह जाये।
- उसके बाद इस पानी को ठंडा होने पर किसी साफ कांच की शीशी में भरकर रख लें।
- फिर अगली सुबह आपको लौंग और इलाचयी को भी पीसकर चूर्ण बना लेना है।
- इसे अजवाइन वाले पानी में डालकर एक बार फिर से उबाल लेना है।
- इसके बाद इस पानी को छानकर दोबारा से किसी साफ शीशी में भरकर रख लें।
असली काम अब शुरू होता है प्रिय पाठकों। जब भी शराबी व्यक्ति चाय या सूप मांगे, तो बिना बताये आप उसकी चाय में केवल एक चम्मच या फिर जरूरत के अनुसार दो चम्मय डाल दें। आप खुद हैरान रह जायेंगे कि दिनरात शराब में डूबे रहने वाला नशेड़ी शराब कैसे छोड़ सकता है?
शराब छुड़ाने की आयुर्वेदिक दवा
जिन लोगों को लगता है कि उन्हें अपनी शराब की आदत से पूरी तरह मुक्त होने के लिए नुस्खे की नहीं, बल्कि दवा की जरूरत है, तो उनके लिए हम एक ऐसी आयुर्वेदिक दवा के बारे में बता रह हैं, जिसके सेवन से शराबी कुछ ही दिनों में शराब से दूर भागने लगता है, शराब के नाम से ही चिढ़ने लगता है। इस दवा का पूरा कोर्स करने के बाद तो शराबी इस तरह शराब से अपना नाता हमेशा के लिए तोड़ लेता है, जैसे अगर पूरी दुनियां में कोई उसका दुश्मन है, तो सिर्फ शराब ही है।
यह आयुर्वेदिक दवा है- Addict Rid। इस दवा में रत्तिभर भी किसी तरह का कोई स्ट्रॉयइड या केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसलिए साइड इफेक्ट तो इस दवा के दूर-दूर तक नहीं हैं। बिना बताये शराब छुड़ाने का बेहतरीन विकल्प है यह दवा।
Leave a Reply