पिचके गाल कैसे फुलाएं? |Pichke Gaal Kaise Fulaye in Hindi
पिचके गाल कैसे फुलाएं?
पिचके गाल वालों के मिल हम कहना चाहेंगे कि आप कितने टॉल, तगड़े और फिट क्यों ना हों। आपके नैन-नक्श कितने ही आकर्षक क्यों ना हों आपके फेस का कलर कितना ही गोरा क्यों ना हो, लेकिन आपके गाल अगर पिचके, धंसे हुए है और मरियल-से हैं, तो आपके चेहरे की खूबसूरती इतनी निखर कर नहीं आती, जितनी कि आनी चाहिए।
प्रिय पाठकों अगर आपके गाल भी पिचके और धंसे हुए, जिसकी वजह से आप खूबसूरत होते हुए भी आकर्षक नहीं लगते, तो आप यह हिंदी लेख पूरा जरूर पढ़ें व समझें। इस हिंदी लेख में हम आपको बता रहे हैं एक ऐसा जबरदस्त नुस्खा, जो कि ना केवल बहुत आसान है, बल्कि यह बहुत कारगर भी है। बिना किसी साइड इफेक्ट के तेजी से केवल 5 से 7 दिन में आपके गाल को फुटबॉल की तरह फुला देगा, सुंदर और आकर्षक बना देगा।
आप यह हिंदी लेख kaahanayurveda.com पर पढ़ रहे हैं..
पिचके गालों को मोटा करने का घरेलू उपाय

आपको 500 ग्राम दूध लेकर इसे अच्छे से गैस पर उबालना है। अब आप ये टेंशन ना लें कि गाय का दूध लें, भैंस का लें या फिर बाजार का लें। आप किसी का भी दूध ले सकते हैं, बस दूध होना चाहिए। इस दूध में आप दो से चार इलायली लेकर इनके दानों को निकाल कर डाल दें। और दूध को तब तक इतना पकायें, जब तक कि दूध 200 से 250 ग्राम ना रह जाये। इतना गाढ़ा आपको कर लेना है। इसके बाद आप दूध को एक साफ गिलास में कांच को हो या स्टील को हो, उसमें रख लें और ठंडा होने दें। अब आपको क्या करना है ध्यान से समझें। दूध नहीं पीना है अभी। पहले दो केले आपको खाने हैं उसके बाद ऊपर से आपको इलायची वाला दूध पी लेना है, जो आपने ठंडा होने के लिए रखा हुआ था।
इसे भी पढ़ें- जोड़ों का दर्द मिनटों में दूर करें
एक बात का जो आपको विशेष ध्यान रखना है कि दूध पी लेने के बाद आपको एक घंटे तक ना तो कुछ खाना है और ना ही कुछ पीना है। चाय तो बिल्कुल भी नहीं पीनी है। हमारी सलाह तो यही है आपको कि जब तक आप नुस्खा कर रहे हैं, तब तक तो आप चाय से बिल्कुल परहेज ही रखें। इससे आपको और भी जल्दी असर देखने को मिलेगा।
सेहत बनाने की आयुर्वेदिक दवा
इसके अलावा अगर आपका पूरा शरीर ही पिचका हुआ, कमजोर और बहुत दुबला-पतला है तो आप बना-बनाया आयुर्वेदिक नुस्खा भी यूज़ कर सकते हैं, जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। जिसका नाम है सेहत किंग (Sehat King). यह शुद्ध जड़ी-बूटियों से बनी आयुर्वेदिक दवा है।
इसके सेवन से आपका वजन तेजी से बढ़ेगा, शरीर बनेगा और पिचके हुए गाल भी खुद-ब-खुद गुब्बारे जैसे फूल जायेंगे। और अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट सेहत किंग डॉट कॉम पर लॉग-ऑन कर सकते हैं।
Leave a Reply