नपुंसकता या नामर्दी का घरेलू उपचार | Napnusakta Ka Gharelu Upay in Hindi

Kaahan Ayurveda - Napunsakta Kya Hai

नपुंसकता या नामर्दी का घरेलू उपचार | Napnusakta Ka Gharelu Upay in Hindi

नंपुसकता (Napnusakta) का घरेलू उपचार

नामर्दी का इलाज क्या है? या नपुंसकता (Napnusakta) किसे कहते हैं? या नपुंसकता दूर करने के घरेलू उपाय क्या हैं? अगर आप इन सभी प्रश्नों का जवाब चाहते हैं, तो आप इस हिंदी लेख को पूरा पढ़ें। क्योंकि इस हिंदी लेख में हम आपको बता रहे हैं नपुंसकता क्या होती है और नपुंसकता से कैसे छुटकारा पायें के बारे में..

नपुंसकता किसे कहते हैं?

Josh King - Napunsakta ka upay
Josh King – Napnusakta ka upay

नपुंसकता यानी नामर्दी जिसे अंग्रेजी में ‘इम्पोटेन्सी’ (Impotency) कहते हैं। यह पुरूषों को होने वाला एक गुप्त रोग है। इस रोग में पुरूष के लिंग में तनाव नहीं आता और अगर आता भी तो कुछ ही क्षणों के लिए। यानी लिंग, योनि में प्रवेश कराने के पूर्व या प्रवेश के तुरन्त बाद लिंग शिथिल पड़ जाता है, जिस कारण पुरूष, स्त्री के साथ संभोग कर पाने में पूरी तरह असफल रहता है। क्योंकि इस समस्या में पुरूष, किसी भी स्त्री के साथ संभोग करने के लायक नहीं रहता वह अपनी मर्दानगी खो चुका होता है, इसलिए इसे नामर्दी भी कहा जाता है।

बता दें, कि कभी-कभी ज्यादा उत्साहित होने के कारण या पहली बार संभोग करने के कारण जैसे कि सुहागरात में किया जाने वाला संभोग, जिसकी वजह से पुरूषों को घबराहट होने लगती है कि अपनी पार्टनर को खुश कर पायेंगे कि नहीं? या डर की स्थिति में भी लिंग में तनाव आता-जाता रहता है, तो यह कोई विशेष चिंता का विषय नहीं है। लेकिन आपको हर बार सेक्स के दौरान लिंग में तनाव नहीं आता और जिसकी वजह से आप संभोग नहीं कर पाते हैं, तो फिर यह चिंता का विषय हो सकता है, जिसके लिए आपको घरेलू उपचार या फिर नामर्दी का इलाज करवाना अनिवार्य हो जाता है।

नामर्दी दूरने करने के जबरदस्त घरेलू उपाय

नामर्दी दूरने करने के घरेलू उपाय #1

लहसुन की एक से दो कच्ची कली को आप रोजाना सुबह खाली पेट चबायें और इसका रस चूसें। क्योंकि लहुसन की तासीर गरम होती है, इसलिए इसे खाने से यौन अंगों में खून का संचार तेज होता है और सेक्स इच्छा जागृत होती है, जिस कारण लिंग की नसें खुलती हैं और लिंग में भरपूर तनाव आता है। इसके अलावा लहसुन की दो से तीन कच्ची कलियों को छिलका उतार कर गैस में थोड़ा पका लें और बाद में इसे एक चम्मच शहद के साथ कूटकर सेवन करें। इससे आपकी संभोग शक्ति बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें – Sex Stamina Badhnae Ke Gharelu Upay

नामर्दी दूरने करने के घरेलू उपाय #2

आंवला का चूर्ण एक चम्मच, शहद एक चम्मच और मिसी हुई मिश्री एक चम्मच को आधे चमम्च देशी घी के साथ रात को सोने से पहले से सेवन करें। सेक्स टाइम बढ़ाने का जबरदस्त नुस्खा है। इसके अलावा लिंग में को पत्थर की तरह कड़क बना देता है यह नुस्खा। 10 से 15 दिन तक यह नुस्खा जरूर करके देंखे, आपको निश्चित ही फायदा होगा।

नामर्दी दूरने करने के घरेलू उपाय #3

दो-तीन खजूर को एक गिलास गरम दूध के साथ सेवन करें। इससे भी वीर्य गाढा होता है, मदाना ताकत बढ़ती है और लिंग में भी भरपूर तनाव आता है।

Napnusakta, sexsamasya.com

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Open chat
1
काहन आयुर्वेदा - प्रकृति का वरदान
नमस्कार! आपकी क्या सहायता कर सकते हैं?