Sharab Kaise Chode | शराब छोड़ने का आसान तरीका

Sharab Chudane Ki Dawa

Sharab Kaise Chode | शराब छोड़ने का आसान तरीका

Page Contents

शराब कैसे छोड़ें (Sharab Kaise Chode) शराब छोड़ने का आसान तरीका, आज से ही अपनायें और शराब छोड़कर अपनी लाइफ में खुशहाली लायें

आज की पोस्ट Sharab Kaise Chode में हम आपको बतायेंगे कि कैसे आप

घर पर ही आसानी से अपनी शराब को लत को कर सकते हैं बाय! बाय !

दोस्तों शराब सेहत के लिए हानिकारक तो होती ही है,

साथ ही यह आपके घर की खुशियों को भी तबाह कर देती है।

इसलिए आज ही घर बैठे शराब छोड़ें, उपाय हम बता रहे हैं आपको।

Sharab Kaise Chode - Addict Rid Ayurvedic medicine
Sharab Kaise Chode – Addict Rid Ayurvedic medicine

ये भी पढ़ें – सेक्स समस्या

1. आप अगर लगभग एक से डेढ़ महीना अंगूर का सेवन करते हैं,

तो आपकी शराब पीने की इच्छा खुद-ब-खुद मर जायेगी।

दरअसल शराब, अंगूर से ही बनती है,

इसलिए ज्यादा अंगूर खाने से शराब पीने का मन नहीं करता

और धीरे-धीरे शराब की इच्छा मर जाती है।

ये भी पढ़ें – मस्तराम की कहानी – Sharab Kaise Chode

2. अगर आप चाहते हैं कि आपको शराब से नफरत हो जाये तो एक बहुत ही आसान-सा उपाय करें।

जब भी आपका मन शराब पीने को ललचाये,

तो एक गिलास गुनगुने पानी में चुटकी भर नमक मिलाकर पीएं।

इसके बाद उलटी करने की कोशिश करें।

ऐसा करने से पेट के अंदर ऊपरी भाग की सफाई हो जायेगी

और धीरे-धीरे शराब की लत भी खत्म हो जायेगी।

Addict Rid Ayurvedic Medicine Video

ये भी पढ़ें – सेहत कैसे बनायें

3. अगर आप किसी की शराब छुड़ाना चाहते हैं तो किसी नजदीकी सुनहार से सल्फयूरिक एसिड लेकर आयें।

इस सल्फयूरिक एसिड की दो से चार बूंदे शराब पीने वाले व्यक्ति की शराब में डाल दें।

धीरे-धीरे शराबी की शराब की आदत छूट जायेगी।

ये भी पढ़ें – डायबिटिज़ को कंट्रोल करने के उपाय

4. हर रोज गाजर का जूस पीने से भी शराब पीने की इच्छा धीरे-धीरे घटती जाती है। – Sharab Kaise Chode

गाजर के अलावा संतरा, सेब या अन्नानास का जूस भी पी सकते हैं।

ये भी पढ़ें – पेट कैसे कम करें, वजन कैसे कम करें

5. जब आपको लगे कि शराब की आपको जरूरत महसूस हो रही है,

तब आप 2-3 किशमिश मुँह में रख लें और धीरे-धीरे चबायें।

शराब की इच्छा बंद हो जायेगी।

ये भी पढ़ें – स्त्री के सोये अरमान जगायें – Sharab Kaise Chode

6. 600 ग्राम अजवाइन को 5 लीटर पानी में आप एक से डेढ़ दिन के लिए भीगने के लिए रखें। -Sharab Kaise Chode

इसके बाद इस अजवाइन वाले पानी को धीमी आंच में तब तक पकायें,

जब तक पानी की मात्रा कम होकर दो लीटर ना हो जाये।

इस पानी को ठंडा करने के बाद छान लें और एक साफ शीशी में भरकर रख लें।

अब जब भी आपका मन शराब पीने का करे,

तब इस पानी को 4 चम्मच पीयें।

शराब पीने की इच्छा एकदम से मर जायेगी।

Addict Rid Medicine for Avoid drinking
Addict Rid Medicine for Avoid drinking

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
काहन आयुर्वेदा - प्रकृति का वरदान
नमस्कार! आपकी क्या सहायता कर सकते हैं?