Nightfall Ki Dawa | नाईट फॉल की दवा
नाईट फॉल की दवा | Nightfall Ki Dawa | Ayurvedic Medicine
Swapandosh Ka Ilaj, Night Discharge Medicine, Nightfall Ki Dawa
आज नाईट फॉल को जड़ से खत्म करने की एक बहुत ही कमाल की बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा के बारे में बतायेंगे।
धातु रोग जो समस्या होती है, उसमें जाने-अनजाने बिना इच्छा और उत्तेजना के भी लिंग से वीर्य की कुछ बूंदे टपकती रहती हैं,
ऐसा ज्यादातर मल-मूत्र के दौरान दबाव बनाने पर होता है
नाईट फॉल में नींद के दौरान अश्लील स्वप्न आने से वस्त्र में ही वीर्य छूट जाता है।
इसलिए इसे स्वप्नदोष भी कहते हैं।
ये भी पढ़ें Nightfall Ki Dawa – SexSamasya.com
इन दोनों ही समस्याओं में पुरूषों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
शारीरिक कमजोरी, थकान, आलस, चिड़चिड़ापन आने लगता है।
इसके अलावा ज्यादा नाईट फॉल होने से भविष्य में सेक्स कमजोरी और शीघ्रपतन जैसी गंभीर समस्या होने की संभावना भी बढ़ जाती है
जिससे शादीशुदा जीवन में बहुत असर पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें- सेक्स स्टेमिना बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा
तो चलिए अब हम आपको बताते हैं नाईट फॉल और धातु रोग से पूरी तरह छुटकारा पाने की बेस्ट आयुर्वेदिक दवा के बारे में.

तो प्रिय पाठकों उस आयुर्वेदिक दवा का नाम है- Shukra King (शुक्र किंग)।
इस दवा को शुद्ध जड़ी-बूटियों के इस्तेमाल से बनाया गया है।
किसी तरह कोई स्ट्रॉयड या केमिकल का यूज इसमें नहीं किया गया है।
पाउडर के रूप में यह दवा आपको मिलेगी, जिसे आप बिना किसी टेंशन के सेवन कर सकते हैं
ये भी पढ़ें – SehatKaiseBanaye.com
क्योंकि आयुर्वेदिक दवा होने के कारण यह बिल्कुल भी साइड इफेक्ट नहीं करती।
नाईट फॉल के लिए तो यह दवा एक तरह से दुश्मन है।
अगर आपने यह दवा खा ली, तो फिर नाईट फॉल के लिए कोई जगह ही नहीं रहती आपके जीवन में।

जब आप यह दवा खाते हैं, तो यह सबसे पहले आपके माइन्ड को कंट्रोल में करती है
ताकि आपका दिमाग बेकार के कामुक विचारों से दूर रह सके और नाईट फॉल न हो।
उसके बाद यह आपके शरीर के अंदर के सिस्टम को ठीक करती है जैसे- वीर्य को गाढ़ा करती है
वीर्य से जुड़ी सभी समस्याओं को दूर करती है
ये भी पढ़ें – Mastram Ki Kahani
जिससे धातु रोग में आराम आता है
बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन के लेवल को ठीक करती है।
चुस्ती-फुर्ती और एनर्जी बनाये रखती है।
चाहें तो बुर्जुग भी इस दवा का सेवन कर सकते हैं
कोई स्वास्थ्य नुकसान (Side effects) उन्हें नहीं होता।

Comments (6)
Ketna praes he
Shukra King Ayurvedic Medicine 1260 Rupees ki hai
All India FREE HOME DELIVERY hai
For Book Order Call or Whatsapp 9999886112
L
हैलो सर!
मैं काहन आयुर्वेदा संस्था से बात कर रहा हूं.
हमारी आयुर्वेदिक संस्था में कई समस्याओं के लिये दवा दी जाती है जैसे
किसी को अपना वजन बढ़ाना या सेहत बनाना हो
किसी भी तरह की कोई भी सेक्स समस्या हो
किसी के जोड़ों में दर्द रहता हो
हाइट न बढ़ रही हो
मोटापा कम करना हो
शुगर की समस्या हो
महिलाओं में सफेद पानी(ल्यूकोरिया) की समस्या हो
पुरूषों या महिलाओं की सभी सेक्स समस्याएं इत्यादि.
अगर आपको या आपके किसी जानने वाले को ऐसी कोई समस्या है तो आप अपना नाम व पूरा पता बताकर घर बैठे ही दवा मंगवा सकते हैं.
आॅल इंडिया डिलीवरी फ्री है.
काहन आयुर्वेदा
जगत फार्म मार्केट
ग्रेटर नोएडा (उ.प्र.)-201310
9999886112
Relley sar I want
नाइटफाॅल (स्वप्नदोष) की समस्या के लिये आप शुक्र किंग दवा आॅर्डर करें,
शुक्र किंग दवा आॅर्डर करने के लिये हमारी संस्था काहन आयुर्वेदा के हैल्पलाइन नम्बर 9999882898 पर काॅल या व्हाट्सएप कर सकते हैं और घर बैठे दवा मंगवा सकते हैं।
धन्यवाद।