Likoria/Safed Pani Ka Gharelu Upchar

Leucorrhoea Treatment

Likoria/Safed Pani Ka Gharelu Upchar

Likoria Ki Dawa, Leucorrhoea Treatment in Hindi, Safed Pani Ka Ilaj

लिकोरिया/सफेद पानी का घरेलु उपचार

आज इस हिदी पोस्ट में हम महिलाओं की गुप्त समस्या ल्यूकोरिया, जिसे श्वेत प्रदर भी कहते हैं, के बारे में चर्चा करेंगे और साथ ही आपको बतायेंगे ल्यूकोरिया से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के बहुत ही पावरफुल नुस्खों के बारे में।

ल्यूकोरिया में महिलाओं को योनि से सफेद रंग का चिपचिपा बदबूदार पानी आता है, इसलिए इसे सफेद पानी की समस्या भी कहते हैं। महिलाओं के लिए यह समस्या बड़ी ही विकट और शर्मिन्दगी भरी हो जाती है, जो वह किसी से कह भी नहीं पातीं। ल्यूकोरिया यूं तो कोई बड़ी बीमारी या रोग नहीं है, बल्कि इसके बढ़ जाने पर यह अन्य रोगों का कारण जरूर बन सकती है। इसलिए वक्त रहते इसका उपचार जरूरी है।
अगर कभी-कभार महिलाओं को सफेद पानी आये, जोकि उन्हें पीरियड् से पहले या फिर बाद में नॉर्मली आता ही है, तो कोई दिक्कत या परेशानी वाली बात नहीं है। लेकिन बहुत अधिक मात्रा में पानी आ रहा है और साथ में योनि में जलन, खुजली और शरीर में बेचैनी महसूस हो रही हो, तो इसकी रोकथाम जरूरी हो जाती है।

आप यह हिंदी लेख kaahanayurveda.com पर पढ़ रहे हैं..

तो आइए हम जल्दी से ल्यूकोरिया से पूरी तरह छुटकार पाने के दो बहुत ही आसान से और काम के नुस्खों बारे में जान लेते हैं..

1. पहले नुस्खे में आप 5 ग्राम आंवले के चूर्ण में, दो चम्मच शहद मिलाकर। इसे हर रोज सुबह खाली पेट या फिर रात को सोने से पहले लें। या फिर आप ऐसा भी कर सकती हैं कि 20 ग्राम कच्चे आंवलों के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर भी ले सकती हैं। 20 से 25 दिन तक यह नुस्खा करने से ल्यूकोरिया पूरी तरह ठीक हो जाता है।

2. अगला और आखिरी नुस्खे में आप 150 ग्राम चने लेकर इसे अच्छे से पीस लें और इस पीसे हुए चने को आप खांड के साथ मिलाकर सेवन करें। इसके ऊपर से आप गुनगुने देध में दसी घी मिलाकर पी जायें। इस नुस्खे को भी आप 20 से 25 दिन तक करें। ल्यूकोरिया की समस्या के साथ-साथ यह नुस्खा आपके पेट से संबंधित समस्या को भी पूरी तरह ठीक कर देगा। आपके अंदर पहले जैसी फुर्ती, जोश और एनर्जी आ जायेगी।
नुस्खों में इतना ही, आप इन नुस्खों जरूर करके देखें।
और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी kaahanayurveda.com वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Share this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Open chat
1
काहन आयुर्वेदा - प्रकृति का वरदान
नमस्कार! आपकी क्या सहायता कर सकते हैं?